20 december 2022 current affairs in hindi With PDF: इस पोस्ट में 20 दिसम्बर 2022 Daily Current Affairs के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। जो आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, State Exam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दैनिक करंट gk की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
20 december 2022 current affairs in hindi | 20 december 2022 current affairs in hindi PDF Free
प्रश्न 1. 11 वे वैश्विक खाद सुरक्षा सूचकांक मैं भारत का कौन सा स्थान था?
68 वा
प्रश्न 2. हाल ही में यूरोपीय संघ का नया औपचारिक उम्मीदवार कौन बना?
बोस्निया
प्रश्न 3. हाल ही में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया इस दौरान अर्जेंटीना की कप्तानी कौन कर रहा था?
मेसी
प्रश्न 4. जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए कौन सा उपग्रह में शान प्रक्षेपित किया गया है?
एस डब्ल्यू ओ टी उपग्रह मिशन
प्रश्न 5. वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक प्रकाशनों के मामले में भारत का कौन सा स्थान है?
तीसरा
प्रश्न 6. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा किसे अपना अधिकारिक भागीदार बनाया गया?
टाटा स्टील लिमिटेड को
प्रश्न 7. हाल ही में मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब किसने जीता और वह कहां की रहने वाली है?
सरगम कौशल, जम्मू कश्मीर की रहने वाली है
प्रश्न 8. सीएसआईआर द्वारा कौन सा देशव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा?
1 सप्ताह, एक लैब
प्रश्न 9. प्रधानमंत्री कौशल को काम कार्यक्रम का नया नाम क्या रखा गया?
पीएम विकास योजना
प्रश्न 10. केरल में हाल ही में किस त्यौहार का शुभारंभ किया गया है?
इक्की जठरे का त्यौहार जो चावल का त्योहार है
प्रश्न 11. गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है?
10 दिसंबर को