दोस्तों आप सभी ने एग्जाम में देखा होगा कि पुरस्कार और सम्मान से उड़ता हुआ प्रश्न आजकल परीक्षा में देखने को मिल रहे हैं अगर आप किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आपका एग्जाम जल्द ही होने वाला है तो आपको इन प्रश्नों को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने इस पोस्ट में हाल ही में दिए गए कुछ महत्वपूर्ण पुरस्कार के बारे में चर्चा किया है। उम्मीद करता हूं कि आप इस पोस्ट को जरुर पढ़ेंगे और अपने आने वाले एग्जाम की तैयारी बहुत ही अच्छे से करेंगे अगर आप हमारे इस साइट पर अभी नए आए हैं तो इसे सब्सक्राइब जरूर कर लें क्योंकि हम इस साइट पर करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पोस्ट किया करते हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी करंट अफेयर्स की परेशानी दूर कर सकते हैं क्योंकि आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करें चाहे एसएससी हो रेलवे या किसी स्टेट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न जरूर देखने को मिलते होंगे और अगर आप उन प्रश्नों का उत्तर नहीं जानते हैं तो एग्जाम के बाद आपको जरूर पछताना पड़ता होगा इसलिए आप इस साइट पर आ कर डेली करंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं जल्द ही इस साइट पर करंट अफेयर्स से जुड़े प्लीज देखने को मिल सकते हैं इसलिए इस साइट को सब्सक्राइब करना ना भूले तो चलिए हम जान लेते हैं कि वह पुरस्कार और सम्मान कौन-कौन से हैं जो 2020 से 2021 मैं अब तक दिए गए हैं
2020 का गांधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया?
दिवंगत शेख मुजीबुर रहमान
2019 और 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा भारत सरकार के द्वारा की गई वर्ष 2020 के लिए यह पुरस्कार बांग्लादेश के संस्थापक दिवंगत शेख मुजीबुर रहमान को दिया जाएगा। वहीं साल 2019 के लिए गांधी शांति पुरस्कार ओमान के दिवंगत सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद को दिया जाएगा।
अमिताभ बच्चन को 19 मार्च 2021 को कौन सा अवार्ड दिया गया?
अमिताभ बच्चन
19 मार्च 2021 को वर्चुअली रूप से अमिताभ बच्चन को एफ आई एफ अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म का अकाईव्स के द्वारा दिया गया।
4 मार्च 2021 को 30 माह बिहारी पुरस्कार 2020 किसे दिया गया?
मोहन कृष्ण बोहरा
तीस्मो बिहारी पुरस्कार 2020 की घोषणा के के बिरला फाउंडेशन के द्वारा 4 मार्च 2021 को की गई। साल 2020 का यह पुरस्कार मोहन कृष्ण बोहरा को उनकी आलोचना की हिंदी पुस्तक तस्लीमा संघर्ष और साहित्य के लिए दिया जाएगा।
2020 का चमेली देवी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
नीतू सिंह
द मीडिया फाउंडेशन ने नीतू सिंह को चमेली देवी पुरस्कार 2020 देने की घोषणा की है। इसकी घोषणा 19 मार्च 2021 को की गई थी। या पुरस्कार उन्हें उत्कृष्ट महिला पत्रकार की श्रेणी में गांव कनेक्शन और वरिष्ठ संवाददाता के लिए दिया जाएगा।
2020 का व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया जाएगा?
शरद पगारे
प्रोफ़ेसर शरद पगारे एक हिंदी लेखक हैं जिन्हें उनके उपन्यास पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी के लिए 2020 का व्यास सम्मान दिया जाएगा।
मराठी उपन्यास सनातन के लिए 30 मा सरस्वती सम्मान 2020 किसे दिया जाएगा?
डॉक्टर शरण कुमार लिंबाले
केके बिरला फाउंडेशन द्वारा 30 मार्च 2021 को डॉक्टर शरण कुमार लिंबाले के मराठी उपन्यास सनातन के लिए सरस्वती सम्मान 2020 से सम्मानित किया।
राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 किसे दिया गया ?
साइरस पूनावाला
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार श्री बसवा किसे दिया गया?
बसवलिगा पट्टादेवारू
साबरना रॉय को किस अवार्ड से नवाजा गया?
Times excellence
ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
मोहम्मद यूनुस को
डॉक्टर जगदीश भगवती वह डॉक्टर सी रंगराजन को कौन सा पदक दिया गया?
प्रो सी आर राव शताब्दी स्वर्ण पदक
2021 का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार किसे दिया गया?
आशा भोंसले को
2021 का हंबोल्ट रिसर्च अवार्ड किसे प्रदान किया गया?
कौशिक बसु को
मोहन बागान रत्न से किसे सम्मानित किया गया?
शिवाजी बनर्जी को
सुमिता मित्रा को कौन सा पुरस्कार दिया गया?
यूरोपीय अविष्कार पुरस्कार 2021
डॉ हर्षवर्धन को कौन सा पुरस्कार दिया गया?
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार
इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?
डेविड डिपो को ( उनके उपन्यास एट नाईट ऑल ब्लड इज बैक के लिए दिया गया)
पुलित्जर पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किया गया?
मेघा राजगोपालन को
के के शैलजा को कौन सा पुरस्कार दिया गया?
ओपन सोसाइटी पुरस्कार 2021
किस शहर ने स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 अपने नाम किया?
इंदौर
पी साईनाथ को जापान का कौन सा पुरस्कार 2021 में दिया?
फुकुओका पुरस्कार
आरकेएस सोडी को कौन सा पुरस्कार दिया गया?
एशिया पेसिफिक पेसिफिक उत्पादकता 2021
सिरसी डांगरे बगा को 2021 में कौन सा पुरस्कार दिया गया?
पेन पिंटर पुरस्कार
2021 का ग्रीनप्रेन्योर अवार्ड किसे दिया गया?
डॉ चारू खोसला को
मिस ग्रांड इंडिया का खिताब किसे दिया गया?
मनिका श्योकंद
2020 का मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज किसे दिया गया?
मानसा वाराणसी
मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज मानसा वाराणसी से पहले किन के नाम था?
सुमन राव
इसे भी पढ़ें :-
अगर हमरा पोस्ट आपको पसंद आता है तो हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि मेरे हर पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि ओ भी इसका लाभ ले सकें और अपनी करंट अफेयर्स से जुडी परेशानी का समाधान कर सकें। ताकि उन्हें अपने एग्जाम में करंट अफेयर्स का प्रश्न छूटने के बाद पछताना न पड़े।