topic covered in this post
आज हम डेली करंट अफेयर्स में 23 december 2021 Current Affairs In Hindi की बात करने वाले हैं। जिससे की आपके आने वाले आगामी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। तो चलिए जान लेते हैं की 23 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स में कौन कौन प्रश्न खास है। इसमें 23 दिसंबर 2021 के सभी मुख्य प्रश्नो को लिया गया है जो की एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
join my telegram channel for daily current affairs– CLICK HERE
अगर आप ssc , bank ,railway, state exam या किसी भी exam की तैयारी करते हैं तो ये प्रश्न आपके बहुत ही काम आने वाले हैं।क्योंकि आप सभी जैसा जानते हैं अब हर तरह के एग्जाम में करंट अफेयर से प्रश्न पूछे जा रहे हैं।तो चलिए 23 december 2021 Current Affairs In Hindi शुरू करते हैं।
1. हाल ही में प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया यह किस तरह का मिसाइल है?
बैलिस्टिक मिसाइल
भारत में बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। जिसकी जानकारी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के अधिकारियों ने दी। यह सब देश में विकसित मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य पर हमला कर सकती है। इस मिसाइल को इंटरसेप्ट मिसाइलों को हराने में सक्षम होने के लिए विकसित किया गया है।
इस बैलेस्टिक मिसाइल को सुबह करीब 10:30 बजे ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित किया गया। डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई या ठोस इंधन ,युद्धक मिसाइल भारतीय बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पृथ्वी रक्षा वाहन पर आधारित है।
2. भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में कौन सा पदक जीता?
कांस्य पदक
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता। भारत का यह एशियन चैंपियन ट्रॉफी में ओवरऑल पांचवा पदक और पहला कांस्य पदक है इसका पदक से पहले भारत तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुका है। 2011 ,2016 और 2018 में टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था वहीं 2012 में टीम को रजत पदक मिला था इस प्रकार भारत टूर्नामेंट में स्वर्ण रजत और कांस्य तीनों पदक जीतने वाला पहला देश बन गया है।
3. पंकज आडवाणी ने कैवीं बार राष्ट्रीय बिल्डर्स खिताब जीता?
11वीं
भारत यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में ब्रिटेन को पछाड़कर तीसरा स्थान पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल या चौथे स्थान पर था। हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट के बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस साल नवंबर तक 338 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बने। इसके साथ ही देश में यूनिकॉर्न की संख्या अब 54 हो गई है।
यूनिकॉल्ड उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका मूल्यांकन एक अरब डॉलर से ज्यादा है । रिपोर्ट के मुताबिक यूनिकॉर्न की सूची में अमेरिका (487) दुनिया भर में पहले वहीं चीन (301) दूसरे स्थान पर है। भारत में ऐडटेक स्टार्टअप बायजू सबसे मूल्यवान यूनिकॉर्न है। तथा इनमोबी दूसरे, ओयो तीसरे स्थान पर है और रोजर पर को चौथे स्थान पर रखा गया है। अगर भारतीय शहरों की बात की जाए तो बेंगलुरु में सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न है।
4. ओनलीफैंस की सीईओ किसे बनाया गया?
आम्रपाली को
36 साल की आम्रपाली गन को सब्सक्रिप्शन आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस का सीईओ बनाया गया आम्रपाली गन का जन्म मुंबई में हुआ था। हालांकि ओनलीफैंस के संस्थापक टीम स्टॉकिली पोस्ट से काफी पहले इस्तीफा दे दिया था लेकिन अपने समय पूरा करने के बाद अब उन्होंने आम्रपाली को कार्यभार सौंपा है।
भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में कौन सा पदक जीता?
कांस्य पदक
पंकज आडवाणी ने कैवीं बार राष्ट्रीय बिल्डर्स खिताब जीता?
11वीं
ओनलीफैंस की सीईओ किसे बनाया गया?
आम्रपाली को
हाल ही में प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया यह किस तरह का मिसाइल है?
बैलिस्टिक मिसाइल
भारत ने कितनी बार हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीता ही ?
4 बार
भारत ने हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक किसे हरा कर जीता ?
पाकिस्तान को 4 – 3 से हरा कर