19 फरवरी करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2022 | 19 February 2022 current affairs In Hindi

How did you like this post?

आज के करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2022 में 19 february 2022 current affairs in hindi के बारे में जानेगे जिसमे हम 19 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नो की बात करेंगे जो आपके आगामी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो। हमने इसमें सभी प्रश्नो के टॉपिक को क्वेश्चन बना दिया है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की इसमें सिर्फ इतने ही प्रश्न हैं। हर प्रश्न के अंदर आपको 3 से 4 प्रश्न मिलेंगे इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें।

19 February 2022 current affairs In Hindi | Daily Current Affairs In Hindi

हाइड्रोजन नीति से कार्बन मुक्त इंधन का निर्यात केंद्र कौन बनेगा?

भारत

जीवाश्म ईंधन प्रदेश की निर्भरता घटाने और कार्बन मुक्त एवं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय केंद्र सरकार ने गुरुवार को ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली नवीकरणीय ऊर्जा की पूरी देश में ढुलाई मुक्त कर दी। इस फैसले के द्वारा सरकार देश को एक निर्यात हब बनाना चाहती है। हाइड्रोजन नीति को पेश करते हुए केंद्र ऊर्जा एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा ,कि इसके जरिए सरकार का लक्ष्य 2030 तक 5000000 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करना है।

महाराष्ट्र का नया डीजीपी किसे बनाया गया?

रजनीश सेठ

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार के दिन आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है, जो 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं उन्होंने संजय पांडे से कार्यभार ग्रहण किया।

हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस रेल लाइन का उद्घाटन किया?

ठाणे दिवा रेल लाइन

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी को ठाणे और दिव्या को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित की। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जो कि मुंबई शहरी परिवहन परियोजना का हिस्सा है और इस रेलवे लाइन को लगभग 620 करोड़ की लागत से बनाई गई जिसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर और तीन प्रमुख पूल और 21 छोटे पूल भी शामिल हैं।

पहली मोबाइल बाय सेफ्टी लैब कहां शुरू की गई?

नासिक में

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती पवार ने शुक्रवार को देश की पहली मोबाइल बाय सेफ्टी लाइव का उद्घाटन नासिक में किया। 25 करोड़ की लागत वाली इस मोबाइल लैब को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और मुंबई स्थित जैन सुरक्षा उपकरण निर्माता क्लेनझाइड्स ने मिलकर तैयार किया है।

कितने जिलों का एक-एक घर जल जीवन मिशन से जुड़ा है?

सौ

केंद्र सरकार ने शुक्रवार के दिन यह बताया कि देश के 100 जिलों का एक-एक घर जल जीवन मिशन से जुड़ गया है जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सूखे से लेकर सुदूर क्षेत्र के 100 जिलों के घर अब जल जीवन मिशन के दायरे में है ।

हिमाचल प्रदेश का चंबा, देश का 100वां हर घर जल जिला बन गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस मिशन ने 9 करोड़ ग्रामीण घरों तक नल से पेयजल पहुंचाने का कीर्तिमान स्थापित किया।

करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2022
18 फरवरी करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2022
17 फरवरी करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2022

आशा करता हूँ की आपको हमारा करंट अफेयर्स प्रश्नावली (current affairs in hindi) पसंद आया होगा। ऐसे ही और करंट अफेयर्स प्रश्नावली पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करलें ताकि आप हर दिन की करंट अफेयर्स पढ़ सकें।

Daily Currrent Affairs In Hindi

Share with friend:

Leave a Comment

error: Content is protected !!